दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन” के अध्यक्ष रवींद्र सेमवाल व महासचिव एस.एस. चौहान मंगलवार को सीजीएचएस जोनल इंचार्ज एंव अपर निदेशक डा. जानकी जंगपांगी से उनके कार्यालय में मिले

Advertisement

नैनीताल l मंगलवार को “दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन” के अध्यक्ष रवींद्र सेमवाल व महासचिव एस.एस. चौहान सीजीएचएस जोनल इंचार्ज एंव अपर निदेशक डा. जानकी जंगपांगी से उनके कार्यालय में मिले तथा मैक्स अस्पताल द्वारा सीजीएचएस मरीजों का कैशलेस ईलाज बंद किये जाने, सीजीएचएस आईडी को आभा से लिंक किये जाने संबन्धी हजारों पेंशनरों की शंकाओं, इन्डेट दवा के टेंडर में विलंब, आयुर्वेदिक यूनिट शीघ्र शूरू किये जाने, देहरादून, हल्द्वानी, श्रीनगर, कोटद्वार एंव हरिद्वार में वेलनेस सेंटर खोले जाने तथा एडवाइजरी कमेटी के गठन की मांग आदि मुद्दों पर समीक्षात्मक वार्ता क़ी जिस पर अपर निदेशक ने मैक्स अस्पताल के नोडल आफिसर को मामले में उक्त आईडी लिंक ना होने क़ी दशा में सीजीएचएस मरीजों का कैशलेस ईलाज बंद ना किये जाने की हिदायत दी l
अन्य मुद्दों पर कार्यवाही की प्रगति पर अपर निदेशक ने अवगत कराया तथा शीघ्र कार्यवाही का आश्वसन दिया, वार्ता के पश्चात रविन्द्र दत्त सेमवाल व एस.एस. चौहान ने संयुक्त बयान जारी कर सीजीएचएस लाभार्थियों से अपील क़ी है l
सीजीएचएस आईडी को आभा से लिंक किया जाना सरकार ने अनिवार्य किया है़ जिसका समय 28 अप्रैल से बढ़ाकर 30 जून कर दिया है़ बताया कि यह सीजीएचएस का रिप्लेसमेंट नहीं है एंव सीजीएचएस सेवा पूर्व की भांति यथावत जारी रहेगी, इसका आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना से कोई सरोकार नहीं है, आभा यानि आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट है यह आधार की भांति हैल्थ क़ी एक यूनिक आईडी होगी जिसमें खाता धारक का पूर्ण स्वास्थ्य रिकार्ड रहेगा तथा देश भर में किसी भी आपात परिस्थिति में संबंधित दस्तावेज के बिना मात्र एक आईडी से कहीं भी ईलाज संभव होगा, पेंशनर्स इससे पैनिक ना हों और सुगमता से इसे लिंक करें। भविष्य में मामले में सरकार यदि सीजीएचएस सेवा में कटौती करने का प्रयास करती है तो संगठन पुरजोर विरोध करने से पीछे नहीं हटेगा l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement