केन्द्रीय आर्य युवक परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न युवाओं को संस्कारित करने के लिए शिविर लगाये जायेंगे -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

नैनीताल। केंद्रीय आर्य युवक परिषद् की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व अन्तरंग सभा की बैठक सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा मुख्यालय दयानन्द भवन,आसफ़ अली रोड,नई दिल्ली में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न प्रांतों के आर्य प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।बैठक में आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश में युवाओं के चरित्र निर्माण व संस्कारित करने के लिए युवा निर्माण शिविर लगाने का निश्चय हुआ।राष्ट्रीय शिविर शिक्षाविद डॉ. अशोक कुमार चौहान के सान्निध्य में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 44, नोएडा में शनिवार 1 जून से रविवार 9 जून 2024 तक आयोजित किया जाएगा।शिविर में 250 युवक भाग लेंगे और उन्हें मातृ पितृ भक्त,देशभक्त, ईश्वरभक्त बनाने के साथ साथ योगासन,लाठी,जूडो कराटे, बाक्सिंग,स्तूप आदि आत्म रक्षा शिक्षण भी दिया जाएगा।केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आर्य युवक परिषद् युवाओं के चरित्र निर्माण के लिये देश भर में युवा निर्माण शिविर आयोजित करेगी।उन्होंने जाति जनगणना को राष्ट्र हित में घातक बताया।शिविरों से नयी पीढ़ी भारतीय संस्कृति से परिचित हो सकेगी।आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की और अग्रसर हो रही है उन्हें अपनी गौरव शाली संस्कृति से परिचय करवाया जाए जिससे वह अपनी संस्कृति पर गर्व कर सकें। राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि गाजियाबाद से 50 आर्य युवक शिविर में भाग लेंगे।बैठक का कुशल संचालन परिषद के राष्ट्रीय महासचिव महेंद्र भाई ने किया।बैठक में आगामी सत्र के लिए नई टीम बनाने का सर्वसम्मति से अधिकार अनिल आर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिया गया। शिविरों की तैयारी के लिए योगेन्द्र शास्त्री, सौरभ गुप्ता, रोहित कुमार शाखाओं से जनसंपर्क अधिकारी का कार्य देखेंगे।बधाई रिचा गुप्ता केन्द्रीय आर्य युवक परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आर्य युवती परिषद दिल्ली प्रदेश का श्रीमती ऋचा गुप्ता को संयोजक मनोनीत किया गया,वह शीघ्र एक बैठक बुलाकर पूरी टीम का गठन करेंगी।प्रमुख रूप से राधा भारद्वाज, सोनिया संजू, सुरेश आर्य, यज्ञवीर चौहान, वीरेन्द्र योगाचार्य ,श्री कृष्ण दहिया, रिचा गुप्ता, देवेन्द्र आर्य बंधु, सुभाष बब्बर,धर्म पाल आर्य, सुरेश आर्य, रामकुमार आर्य, सुन्दर शास्त्री, अरुण आर्य, प्रकाश वीर शास्त्री, श्री निवास तिवारी, अमर सिंह आर्य, वरुण कथूरिया,भोपाल सिंह आर्य ,ओम सपरा,दुर्गेश आर्य, संतोष शास्त्री, संजीव आर्य, राधा कांत शास्त्री, श्री कांत शास्त्री, कैप्टन अशोक गुलाटी, ऋषि पाल शास्त्री आदि ने अपने विचार रखे।भवदीय,प्रवीण आर्य, मीडिया प्रभारी।

यह भी पढ़ें 👉  शनि मंदिर में हुआ धार्मिक अनुष्ठान
Advertisement
Ad Ad
Advertisement