राधा चिल्ड्रन एकेडमी के बच्चों के साथ हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा के अवसर पर एक भव्य रैली का आयोजन किया
नैनीताल l बुधवार को राधा चिल्ड्रन एकेडमी के बच्चों के साथ हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा के अवसर पर एक भव्य रैली का आयोजन किया गया वन क्षेत्र अधिकारी प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में किए गए इस आयोजन में श्री संतोष जोशी वन दरोगा राजेंद्र वर्मा नारायणचंद हेमा बिष्ट मनीषा नेगी वन आरक्षी रजत कुमार ऋषभ पांडे नंदन दानू निमेष दानू मनीष सचिन उपनल श्रमिक तथा स्कूल के बच्चों और शिक्षिकाओं द्वारा इस रैली में भाग लिया गया l
Advertisement