अस्पताल में कई महीनों से नहीं कर रहे सीसीटीवी कैमरे काम

नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में छत की मरम्मत का कार्य करने के चलते अस्पताल में अव्यवस्थाएं फैल गई हैं। कार्य करने के दौरान सीसीटीवी की लाइन टूटने से कई महीनो से सीसीटीवी कैमरे नहीं चल रहे हैं। जिससे अस्पताल में असुरक्षा का माहौल है। बता दें कि बीडी पांडे अस्पताल में 14 लाख की लागत से अस्पताल कार्यालय व पीएमएस कक्ष की छत के कार्य के साथ अन्य कार्य भी किये गए। काम करने के दौरान सीसीटीवी कैमरे की लाइन भी टूट गई। जिसके चलते कई महीनों से अस्पताल के सीसी टीवी कैमरे नहीं चल रहे हैं। जिससे असुरक्षा का माहौल पैदा हो रहा है। अस्पताल के पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि ठेकेदार की ओर से पूरा काम नहीं किया गया है। बिजली व सीसीटीवी कैमरों की तार बिखरी हुई हैं। जिसके चलते सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। जिससे अस्पताल के क्रियाकलापों पर नजर नहीं रखी जा पा रही है। ठेकेदार से कई बार कह दिया है लेकिन उसकी ओर से कार्य पूरा कर अस्पताल प्रबंधन को नहीं सौंपा गया है। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की जा चुकी है। संवाद

Advertisement
Ad Ad
Advertisement