सीबीसी नैनीताल का पोषण गीत हर भाषा में गूंजे, लॉन्च पर बोले कोश्यारी

नैनीताल l पूर्व राज्यपाल और मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने सीबीसी नैनीताल के पोषण गीत “विकसित भारत की बुनियाद“ को लॉन्च किया। इस अवसर पर कोश्यारी ने कहा कि यह गीत सरकार के साथ काम करने वाले कलाकारों की प्रतिभा का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इस गाने की असली सफलता तब सिद्ध होगी जब इसे देश की अन्य भाषाओं में भी गाया और सुनाया जाएगा। पेड़ लगाकर की गई जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत थारू विकास भवन खटीमा में 2 दिन की चित्र प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले भगत सिंह कोश्यारी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पोषण को लेकर भारत सरकार और राज्य सरकार जो जागरूकता फैला रही है, उसे हर महिला और बच्ची तक पहुंचाना हम सबकी ज़िम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें 👉  सरदार पटेल की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मैराथन का आयोजन किया जाएगा

पोषण एंथम की थीम

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज भट्ट ने बताया कि पोषण एंथम की थीम 2047 के विकसित भारत में पोषण की आवश्यकता को दर्शाना है। गीत को सीबीसी नैनीताल की कलाकार डॉ दीपा जोशी ने लिखा है, जबकि संगीत शर्मिष्ठा बिष्ट, गोपेश बिष्ट और आनंद बिष्ट ने दिया है। अभिनय भास्कर जोशी, शोभा चारक, दीपा ने किया है|

यह भी पढ़ें 👉  राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधा रोपण अभियान 470 वे दिन भी जारी रहा

कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम की नोडल अधिकारी शर्मिष्ठा बिष्ट ने बताया कि विभाग के एक और गीत के लॉन्च के साथ लोकसभा सांसद अजय भट्ट अभियान का विधिवत समापन करेंगे। समापन समारोह में मेहंदी और फैंसी प्रतियोगिताओं के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

अन्नप्राशन और किट वितरण

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने मिरहा, पूनम, अनुभा सहित 10 महिलाओं के बच्चों का अन्नप्राशन करवाया। वहीं वर्तिका, पूजा, वीणा सहित 10 धात्री महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट बांटी गई।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement