सीबीसी नैनीताल ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को दी रफ़्तार

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार

नैनीताल l सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की सफल सीरिज चलाने के बाद सीबीसी नैनीताल ने ज़मीन पर भी काम तेज कर दिया है l भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से कम मत प्रतिशत वाले विधानसभा क्षेत्रों को चिन्हित किये जाने के बाद सीबीसी ने लोगों के बीच जाकर जागरूकता संदेश पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है l क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट ने बताया कि इकाई नैनीताल, उधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ ज़िले के उन हिस्सों में काम कर रही है जहां पहले के चुनावों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है l कार्यक्रमों की शुरुआत आईटीआई, हल्द्वानी में युवा मतदाताओं को जागरूक कर की गई.इस दौरान केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल द्वारा तैयार चुनाव जागरूकता गीत “वोट करुंल बणुलो हम भली सरकार” की धूम मची रही . प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षकों संग इस गाने पर जमकर ठुमके लगाए . सेल्फी पॉइंट पर मतदान की शपथ भी दिलाई गई. इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
आँचल कला केंद्र हल्द्वानी के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में आईटीआई हल्द्वानी की कार्यदेशक रेखा आर्य, अनुदेशक भावना पंत, लता तिवारी, रेखा दुर्गापाल, सर्वजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए l कार्यक्रम के आयोजन में केंद्रीय संचार ब्यूरो के शर्मिष्टा बिष्ट, आनंद बिष्ट, गोपेश बिष्ट, डॉ दीपा जोशी, शोभा चारक, भूपेंद्र जड़ौत, दीवान सिंह की अहम भूमिका रही l

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का सराहनीय कार्य, त्वरित और साहसिक कार्यवाही से सीओ भवाली ने एक अनहोनी को होने से बचायावाहन सवारों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुँचाया, तत्परता से बाल-बाल बची जान
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement