सीबीसी नैनीताल का बनाया पोषण गीत देश को समर्पित करेंगे भगत सिंह कोश्यारी, चेयरमैन और एसडीएम ने चेतना रथ को दिखाई झंडी, प्रतियोगिताओं का आयोजन

नैनीताल l पूर्व राज्यपाल और मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी खटीमा में चलाए जा रहे पोषण माह अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे. केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल की तरफ से उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में 2 दिन के लिए चित्र प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी शर्मिष्ठा बिष्ट ने बताया कि अभियान की सबसे ख़ास बात ये है पूरे देश में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सीबीसी नैनीताल के कलाकारों ने पोषण गीत बनाया है. जिसको पहली बार थारू विकास भवन खटीमा से भगत सिंह कोश्यारी देश को समर्पित करेंगे.
बुधवार को पूर्व प्रचार गतिविधियों के तहत नगर पालिका चेयरमैन रमेश जोशी और एसडीएम तुषार सैनी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पोषण चेतना रथ को रवाना किया.कार्यक्रम संयोजक शोभा चारक ने बताया कि इस कड़ी में सीबीसी, नैनीताल ने सिटी कान्वेंन्ट स्कूल में स्लोगन, भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया. शौर्य, भूमिका चंद, रिया ने भाषण दिव्या तिवारी, कृतिका, सिया, एंजल और नैतिक ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पुरस्कार जीते.
वहीं पोषण पर सबसे अच्छी स्लोगन रचना के लिए विनायक, मनीष, नवनीत, दिव्यांशी और ऋचा को भारत सरकार की तरफ से प्रशस्ति पत्र दिया गया.
कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर अगले 2 दिन तक रंगोली, मेहंदी, फैंसी ड्रेस, लोकनृत्य प्रतियोगिता होंगीं. साथ ही सीबीसी सहित क्षेत्र के नामी कलाकारों की तरफ से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये जाएंगे. शुक्रवार को एक और विभागीय गीत के लॉन्च के साथ लोकसभा सांसद अजय भट्ट कार्यक्रम का समापन करेंगे.

Advertisement