कुविवि के वाणिज्य विभाग में छात्रों को दिए कॅरियर के टिप्स कार्यशाला


नैनीताल। कुमाऊं विवि के वाणिज्य विभाग में शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए कॅरियर काउंसिलिंग एंड अपॉर्च्युनिटी विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं को कई अहम जानकारियों से अवगत कराया गया। साथ ही उनकी ओर से पूछे गए सवालों पर जवाब पेश कर उन्हें जागरूक किया गया।
कार्यशाला में ट्रिमफैंट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड (टाइम) के निदेशक अंकुर महाजन ने छात्रों को संबोधित किया। इससे पूर्व विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. ममता जोशी ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी रखी। मुख्य वक्ता अंकुर महाजन ने एमकॉम, बीकॉम तथा बीकॉम ऑनर्स के विद्यार्थियों की कॅरियर काउंसलिंग करते हुए आईआईएम में प्रवेश के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट ) की बारीकियों के विषय में विस्तार से समझाया। उन्होंने इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए कार्य योजना के संबंध में बताया। उन्होंने एमबीए के अलावा सरकारी, अर्द्ध सरकारी, बीमा क्षेत्र, बैंकिंग क्षेत्र तथा अन्य संस्थानों की परीक्षा में सफलता के टिप्स बताए। इस बीच छात्रों को निजि अनुभव एवं केस स्टडी के माध्यम से समझाया गया। कार्यशाला में डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ. पूजा जोशी, रितिशा शर्मा, प्रीति, पंकज भट्ट रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement