शनिवार को आर्ट ऑफ़ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेन कलेक्टिव समूह नैनीताल के द्वारा एक नई पहल के तहत छात्र छात्राओं के लिए कैरियर गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया

नैनीताल l शनिवार को आर्ट ऑफ़ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेन कलेक्टिव समूह नैनीताल के द्वारा अपने वार्षिक कैलेंडर के कार्यानुसार एक नई पहल, जिसमे नैनीताल स्थित सरकारी विद्यालयों के कक्षा 10 से 12 में अध्ययन कर रहे छात्र ,छात्राओं के लिए कैरियर गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती ईशा शाह जी एवम् अजय कुमार एवं शिक्षा विभाग से आलोक जोशी उपस्थित रहे ।जिनके द्वारा बच्चो को भविष्य के लिए अपनी योग्यतानुसार एवम् विषयगत आर्ट्स कामर्स एवम् विज्ञान (बायोलॉजी+मैथ्स) शाखा अनुसार विस्तृत जानकारियां प्रदान की गई।बच्चो को छोटी छोटी संदेहों प्रश्नों को भी निवारण करने का प्रयास किया गया। शिविर को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने में समूह के सभी सदस्याओं रेशमा टंडन,सुनीता वर्मा,प्रेमलता गोसाईं,कविता गंगोला,संगीता शाह,सिम्मी अरोरा, ज्योति मेहरा,पूजा मल्होत्रा, मंजू नेगी,कविता जोशी, सोनी अरोरा,शिखा शाह,बिना शर्मा,,कामना कंबोज,पूजा शाही, किरन टंडन,वंदना सिंह ,संध्या तिवारी,निम्मी कीर,उमा कांडपाल श्वेता अरोरा,मंजु बिष्ट, मधु बिष्ट,रमा तिवारी, विमला कफल्टिया, मंजू सनवाल ,सोमा शाह ,नेहा डालाकोटी उपस्थित रहे।इस शिविर में नैनीताल स्थित जी .जी .आई.सी,जी .आई .सी ऐशडेल,बलिका विद्या मंदिर, सैनिक स्कूल, निशांत, सरस्वती शिशु मंदिर , सी आर एस टी इंटर कॉलेज के करीब 15o छात्र उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement