मल्लीताल पार्किंग में कार की टक्कर होने पर हुआ बवालपर्यटकों व स्थानीय युवकों के बीच हुई मारपीट
नैनीताल। मल्लीताल पार्किंग स्थल में कार की मामूली टक्कर के बाद पर्यटकों व स्थानीय युवकों के बीच विवाद हो गया। दोनों गुटों में मारपीट हुई तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शांत किया। पुलिस ने मारपीट करने वाले पर्यटक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार मल्लीताल सूखाताल निवासी एक युवक मल्लीताल पार्किंग स्थल पर कार बैक कर रहा था। इस दौरान उसकी कार एक पर्यटक की कार से हल्की सी टकरा गई। जिस पर पर्यटक ने युवक को रुकने को कहा। कार रुकने के बाद युवक ने पर्यटक से माफी मांगते हुए भरपाई की बात कही। लेकिन पर्यटक आग बबूला हो गया और युवक की कार में घूसे मारने लगा। इस दौरान पर्यटक के घूंसे से युवक की कार का एक सीसा टूट गया । मारपीट की डर से युवक कार लेकर कोतवाली आ गया। शिकायत के बाद पुलिस युवक के साथ मौके पर पहुंची तो पर्यटकों ने पुलिस के साथ भी अभद्रता कर दी। इस दौरान पर्यटक व युवक के बीच मारपीट हो गई। जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद यूपी अमेठी निवासी विकास सिंह के खिलाफ पुलिए एक्ट में चालानी कार्रवाई की है।







