लेक्स इन्टरनेशनल स्कूल में कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला हुई आयोजित

भीमताल l लेक्स इन्टरनेशनल स्कूल, भीमताल में ‘केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड’ के तत्वावधान में ‘इन्वायरमेंटल एजुकेशन एन्ड कन्जर्वेशन ऑफ नेचुरल रिसोर्सेस’ विषय पर कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य / निदेशक श्री एस०एस०नेनी, रिसोर्स पर्सन अभिषेक मित्तल व मनमोहन जोशी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में लॉग व्यू पब्लिक स्कूल नैनीताल, नेन्सी कॉनवेंट ज्योलिकोट, ग्रीन माउन्ट ग्लोबल स्कूल भीमताल, डीविटो स्कूल भवाली, वुडब्रिज स्कूल भीमताल, हीरा कुंवर पब्लिक स्कूल हल्द्वानी, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर नैनीताल, सरस्वती एकेडनी हल्दानी, सेन्ट लॉरेन्स स्कूल हल्द्वानी, जी०डी० गोइन्का नौकुचियाताल, हरमन माईनर स्कूल भीमताल, इन्सपायरेशन स्कूल हल्दानी, सेन्ट जेवियर स्कूल नैनीताल, पार्वती प्रेमा जनाति सरस्वती विहार नैनीताल, प्रसिसटेन्ट स्टुडेन्ट्स हायर सेकेंडरी स्कूल नैनीताल, बिड़ला विद्या मन्दिर नैनीताल एवं लेक्स इन्टरनेशनल स्कूल भीमताल के कुल 40 से अधिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में पर्यावरण विषय पर वक्ताओं द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई जिसमें सभी शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और पर्यावरण से सम्बन्धित जानकारिया भी सामने आई जिनकी जानकारी प्रतिभागी शिक्षकों को पहली बार प्राप्त हुई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निदेशक श्री एस०एस० नेगी ने कार्यशाला में उपस्थित होने और प्रधानाचार्यों द्वारा अपने शिक्षकों को भेजकर कार्यशाला को सफल बनाने के लिए सभी विद्यालयों के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों का धन्यवाद व्यक्त किया और कार्यशाला में उपस्थित रिसोर्स पर्सन श्री अभिषेक मित्तल और श्री मनमोहन जाशी को भी कार्यशाला के सफल संचालन के लिए धन्यवाद दिया। श्री नगी ने इस प्रकार की कार्यशालाओं की आवश्यकताओं पर जोर दिया और कहा कि समय-समय पर अध्यापकों की क्षमता बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन होने चाहिए जिससे विद्यार्थियों को नए प्रयोगों से अवगत कराया जा सके और विभिन्न विषयों के शिक्षक शिक्षा को रुचिकर बना सकें व विद्यार्थियों में विषय जी बेहतर समझ बन सके।