छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर छत पर चढ़कर जमकर नारेबाजी की

नैनीताल। छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में प्रदर्शन किया और छत पर चढ़कर जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल से मुलाकात कर उच्च शिक्षा मंत्री को जल्द चुनाव करने की मांग के संबंध में ज्ञापन भेजा।
मंगलवार को हल्द्वानी समेत अन्य महाविद्यालयों से यहां पहुंचे छात्रनेता पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गेट पर ताला देखा तो उनका गुस्सा फूट गया। इस दौरान उन्होंने उच्चाधिकारियों से मिलने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जिसके चलते पुलिस और छात्रों की झड़प हो गई। छात्रों ने कहा तब तक छात्रसंघ चुनाव नहीं होंगे प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं गुस्साएं छात्रनेताओं ने प्रशासनिक भवन की छत पर चढ़ जमकर विरोध दर्ज किया और जल्द छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की। इस मौके पर उमा शंकर तिवारी, हर्षवर्धन, आशीष कबड़वाल, कमलेश चंद्रा, मोनिका, वैष्णवी आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement