बलिया नाले के ट्रीटमेंट के काम गुणवत्तापूर्ण करने के लिए कहा
नैनीताल l बीरभट्टी क्षतिग्रस्त बलियानाले के सुधारीकरण के काम के लिए नाले में जेसीबी मशीन को बिना पहाड़ को तोड़कर और नाले के किनारे से जेसीबी मशीन को ले जाने व संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण आस पास के पहाड़ में जेसीबी मशीन ना चलवाने को कहा। बलिया नाला संघर्ष समिति के सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों ने कार्य में पूर्ण सहयोग एवं गुणवत्ता से कार्य करने की मांग की।उपजिलाधिकारी और सिंचाई विभाग के अधिकारीयों ने सभी के सुझावों को लेकर गुणवत्ता के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान बलिया नाला संघर्ष समिति के अध्यक्ष डीएन भट्ट, उपाध्यक्ष महेश जोशी, सचिव इंदर नेगी, एसडीएम प्रमोद कुमार, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता प्रमोद पाठक आदि मौजूद थे।
Advertisement