गणतंत्र दिवस शिविर 2026 में कैडेट सीनियर कैडेट कैप्टेन निष्ठा जोशी को मुख्य सेना प्रमुख द्वारा सम्मान

नैनीताल l डीएसबी परिसर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय (विधि संकाय) की एनसीसी नेवी विंग की सीनियर कैडेट कैप्टेन निष्ठा जोशी ने प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) 2026 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय तथा उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।
एनसीसी ऑफिसर सब लेफ्टिनेंट प्रो. रीतेश साह ने बताया कि सीनियर कैडेट कैप्टेन निष्ठा जोशी को भारतीय सेना के चीफ आफ़ द आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, पीवीएसएम, एवीएसएम द्वारा समारोहिक पिन प्रदान किया गया तथा उनकी उत्कृष्ट ब्रिफिंग क्षमता एवं नेतृत्व कौशल के लिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से प्रशंसा प्राप्त हुई।
प्रो साह ने बताया कि गणतंत्र दिवस शिविर प्रतिवर्ष नई दिल्ली में आयोजित किया जाता है और यह आयोजन देश का सबसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम है, जिसमें भारतीय रक्षा सेनाओ के साथ एनसीसी के तीनों विंग्स थल सेना, नौसेना एवं वायुसेना के चयनित कैडेट भाग लेते हैं। इस शिविर में चयन अत्यंत कठिन मूल्यांकन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है, जिसमें नेतृत्व क्षमता, ड्रिल अनुशासन, व्यक्तित्व विकास एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति का व्यापक मूल्यांकन होता है।
कैडेट निष्ठा जोशी की यह उपलब्धि कुमाऊं विश्वविद्यालय में दी जा रही उत्कृष्ट एनसीसी प्रशिक्षण का प्रत्यक्ष प्रमाण है तथा यह कुमाऊँ विश्वविद्यालय एवं उत्तराखंड के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने कहा कि शुभकामनाये देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिवार को विश्वास है कि एनसीसी कैडेट भविष्य में भी राष्ट्रसेवा एवं नेतृत्व के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेंगे व विश्वविद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर 05 यूके नेवल एनसीसी कैप्टन मृदुल साह, एक्स ओ ले. कमांडर अनिल मन्हास, निदेशक डीएसबी प्रो. नीता बोरा शर्मा, कुलसचिव डॉ. एम. एस. मंद्रवाल, वित्त अधिकारी कमलेश भंडारी, प्रो. संजय पंत, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. एन. जी. साहू, प्रो. चंद्रकला रावत, प्रो. वीना पांडे, प्रो. चित्रा पाण्डे, प्रो. एल एस लोधियाल, प्रो. एच. सी. एस. बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. कुमुद उपाध्याय, डॉ. ऋशेन्द्र एवं परिसर के संकाय सदस्यों, कार्मिको व अन्य कैडेट्स ने ने कैडेट निष्ठा जोशी को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान कीं।








