सी आर एस टी इंटर कालेज नैनीताल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

नैनीताल l सीआरएसटी इंटर कॉलेज नैनीताल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि तथा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य आलोक साह द्वारा किया गया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि,प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे द्वारा माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर अमर सेनानियो को याद किया गया। मुख्य अतिथि अलोक साह द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुवे अच्छा नागरिक बन राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने की बात कही। प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन पर प्रकाश डालते हुवे अपने विचार रखे। छात्रों द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन पर भाषण दिए गए जिनमें कमल बिष्ट,सरफराज, तथा दिनेश का वक्तव्य सराहनीय रहा।
संगीत शिक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में छात्रों द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर फुटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विद्यालय की जूनियर टीम को प्रधानाचार्य तथा मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डाॅ एस एस बिष्ट , गणेश दत्त लोहनी, ललित सिंह जीना, शैलेंद्र चौधरी, रितेश साह, मनीष साह,राजेश लाल, राजेश कुमार,तारा जोशी,गीता बिष्ट, हिमांशु जोशी, विपिन चंद्रा,आशा रौतेला ,लता जोशी, अमित आदि उपस्थित थे।

Advertisement