भीमताल में बस गहरी खाई में गिरी, तीन की मौत की सूचना, 27 यात्री घायल हुए

नैनीताल l अल्मोड़ा से हल्द्वानी को जा रही बस भीमताल के निकट गहरी खाई में गिर गई जिसमें से तीन की मौत की सूचना है जबकि 27 यात्री घायल हो गए l मौके पर पुलिस तथा स्थानीय लोगों द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम ने 332 दिन तक।। नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 की मांग को लेकर 52000 पौधों का रोपण किया‌। जिसका नाम।।। लांगेस्ट कैंपेन टू प्लांट सैपलिंग।।। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement