अंगीठी और ब्लोअर बंद कमरे में जलाना है जानलेवा

नैनीताल। बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ने से अग्निशमन विभाग के लिए चुनौतियां भी बढ़ गई हैं। विभाग की ओर से लोगों से बंद कमरे में अंगीठी जलाकर देर तक नहीं बैठने तथा कतई न सोने की अपील की जा रही है। चेतावनी दी जा रही है कि वेंटिलेशन की सही व्यवस्था ना होने पर अंगीठी व ब्लोअर से बचें। बता दें कि नैनीताल में सोमवार को हुई बारिश व बर्फबारी के बाद शहर में ठंड बढ़ गई है। जिससे बचने के लिए लोग घरों में ब्लोअर या अंगीठी की गर्माहट क सहारा ले रहे हैं। लेकिन कई लोग घरों के अंदर बंद कमरे में अंगीठी या ब्लोअर जलाते हैं। बीते वर्षों में घरों में आग लगने की घटना के साथ ही दम घुटने से लोगों की मौत के मामले सामने आये हैं। जिसको देखते हुए अग्निशमन विभाग की ओर से लोगों को जाड़े के दौरान विशेष ध्यान देने की अपील की जा रही है। एफएसओ किशोर उपाध्याय ने बताया कि लोगों को अंगीठी सेंकने के बाद सावधानी से उसको बाहर रखना चाहिए या बुझा देना चाहिए। साथ ही ब्लोअर या हीटर भी ऑफ कर के ही लोगों को सोना चाहिए। साथ ही घर से बाहर जाते समय भी हीटर और ब्लोअर को आफ कर घर से निकलना चाहिए। छोटी सी भूल या लापरवाही के चलते कई बड़े हादसे हो सकते हैं। दम घुटने से बिगड़ सकती है तबीयत
नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल ने बताया कि बंद कमरे में जहां वेंटिलेशन की सही व्यवस्था ना हो अंगीठी जलाकर देर तक बैठना या सोना खतरनाक हो सकता है। बंद कमरे के अंदर ब्लोटर या अंगीठी जलाने से कमरे में ऑक्सीजन का स्तर धीरे- धीरे कम होने लगता है। कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर बड़ने लगता है। जिससे कमरे में बैठे या सो रहे व्यक्ति का दम घुट सकता है। वह बेहोश हो सकता है, जिससे उसकी मौत भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  मां पाषाण देवी मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान 19 जनवरी से शुरू होंगे, बाबा की मूर्ति होगी स्थापित, राजस्थान से बाबा की मूर्ति पहुंची मंदिर, तैयारियां जोरों पर

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement