नैनीताल बोट हाऊस क्लब में ब्रिज टूर्नामेंट शुरू

नैनीताल। बोट हाऊस क्लब में चार दिवसीय ब्रिज टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। गुरुवार को धामपुर सुगर मिल के ऑनर अजय कुमार गोयल ने इसका उद्घाटन किया। इस खेल में कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ, अलीगढ़, मुरदाबाद, नैनीताल आदि शहरों के 21 टीमों के लगभग 150 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
पहले राउंड के आठ खिलाड़ी गोल्ड व अन्य सिल्वर तक जायेंगे ।आठ अक्तूबर को विजेता घोषित किया जाएगा।
इस दौरान दलजीत सिंह, सुमित जेठी, सिद्धार्थ बहुरिया, मोना आदि मौजूद थे। प्रतियोगिता के आयोजक अजय कुमार गोयल ने बताया कि लगभग सात साल से वह नैनीताल में ब्रिज टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहे हैं।
यह कोई पैसों का खेल या जुआ नहीं है।यह शतरंज से अच्छा खेल है। यह दिमाग़ का खेल है।अमेरिका, चाईना में स्कूलों में बच्चों के मानसिक विकास के लिए इस खेल को बच्चों को सिखाया जाता है।और अब भारत में भी कई स्कूलों में बच्चों को इस खेल के विषय में जानकारी दी जा रही है।जल्द ही नैनीताल के स्कूलों में भी इस खेल को बच्चों तक पहुँचाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि वह भारत के लिए सात बार खेल चुके हैं।उनकी टीम इस खेल के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए सिल्वर मेडल भी ला चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा प्रकृति संरक्षण के तहत अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 251 वे दिन भी जारी रहा
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement