बॉलीवुड हिंदी फिल्म तिकड़म 23 अगस्त 2024 को जिओ सिनेमा में रिलीज

नैनीताल l हार्दिक गुज्जर फिल्म, स्काईलार्क प्रोडक्शन, बैकबेंचर्स पिक्चर्स के बैनर तले विवेक अंचलिया के निर्देशन में तैयार बॉलीवुड हिंदी फिल्म तिकड़म 23 अगस्त 2024 को जिओ सिनेमा में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की पुरी शूटिंग नैनीताल, खुर्पाताल, मुक्तेश्वर नैनीताल के विभिन्न स्थलों पर हुई है। फिल्म में लगभग 98% नैनीताल के कलाकारों द्वारा कार्य किया गया है।
फिल्म के कास्टिंग निर्देशक अमित खन्ना है जबकि सहायक कास्टिंग समन्वयक के रूप में गोलू फिल्म व प्रयोगाक नैनीताल द्वारा सहयोग दिया गया है। कलाकारों के चयन में मदन मेहरा, रोहित वर्मा, कौशल शाह द्वारा समन्वय किया गया है। फिल्म में लोकल लाइन प्रोड्यूसर के रूप में संदीप मेहता व विनय बिष्ट जी ने कार्य किया है। फिल्म में नैनीताल, हल्द्वानी, अल्मोड़ा के कलाकारों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई है। पलायन के दर्द को प्रस्तुत करती तिकडम फिल्म मे एक पिता जो कि छोटे शहर सुखताल से बड़े शहर परिवार की आजीविका के लिए पलायन कर रहा है. उस पिता के बच्चे उन्हें रोकने के लिए कैसे कैसे तिकड़म लगते हैं वहीं इस फिल्म का मुख्य भाग है। इस विक्रम में वह बच्चे अपने अध्यापक द्वारा दी गई एक किताब का सहारा लेते हैं। क्या बच्चों की यह तिकड़म अपने पिता को रोकने में सहायक हो पाती है यही इस फिल्म का मुख्य आकर्षण है। बॉलीवुड अभिनेता मिर्जापुर, महारानी, वासेपुर मे लोहा मनवा चुके अमित स्याल इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही अरिष्ट जैन, आरोही, दिव्यांश द्विवेदी, नयन भट्ट, अजीत, जेनिफर भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बॉलीवुड फिल्म तिकड़म में लापता लेडीज फेम दाउद हुसैन के साथ मदन मेहरा, देवेंद्र बिष्ट, कौशल साह जगाती, ध्रुव टम्टा, आकाश नेगी, कल्याणी, नीरज डालाकोटी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं l फिल्म में नैनीताल के बाल कलाकारों मे यश,मिनलजगाती,खुशी,आयुष्मान,वैभव,युवराज,विनायक,आरोही ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। अन्य कलाकारों में नैनीताल के डी एन भट्ट, मंजूर हुसैन, अदिति, कमल जोशी, अनवर रजा, उमेश कांडपाल, मुंशीर मलिक, हेमंत बिष्ट,सतीश कुमार, मेहर सिंह भी इस फिल्म में नजर आएंगे।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement