जी बी पंत पुस्तकालय डी एस बी परिसर नैनीताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

नैनीताल l जी बी पंत पुस्तकालय डी एस बी परिसर नैनीताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर का शिविर का आयोजन देवभूमि उद्यमिता योजना केन्द्र, वाणिज्य विभाग, कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ(कूटा)नैनीताल,वनस्पति विज्ञान विभाग, विजिटिंग प्रोफेसर सैल,छात्र अधिष्ठाता कल्याण,राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ,एल्यूमनी सैल,इन्दिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय केन्द्र डी0एस0बी0परिसर नैनीताल तथा गोविन्द पंत पुस्तकालय डी0एस0बी0पसिर,नैनीताल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रक्त दान शिविर में प्रो.दीवान एस रावत कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल मुख्य अतिथि के रूप में रहे। प्रो.ललित तिवारी ने कार्यकम का संचालन किया। डॉ.शिवांगी चन्याल समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने सभी अतिथियों का स्वागत एवम अभिनंदन किया। डॉ0विजय कुमार समन्वयक देवभूमि उद्यमिता योजना केन्द्र द्वार कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए रक्त दान शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रो.दीवान एस रावत कुलपति महोदय द्वारा आयोजक मंडल के साथ सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी तथा रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया । कार्यकम में प्रो.अतुल जोशी संकायाध्यक्ष वाणिज्य डी एस बी परिसर नैनीताल द्वारा रक्त के महत्व को समझाया तथा कहा कि ईश्वर ने सभी को एक समान रक्त दिया है । नगरपालिका अध्यक्ष डॉ0सरस्वती खेतवाल द्वारा रक्तदान शिविर में पहुच कर रक्तदान शिविर के आयोजकों तथा रक्तदाताओं का उत्साहवर्धनर किया। रक्तदान शिविर में प्रो.नीता बोरा शर्मा, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो0चित्रा पाण्डे , संकायाध्यक्ष वािणज्य एवं शिक्षा संकाय प्रो0अतुल जोशीप्रो. एच सी एस चीफ प्रॉक्टर, प्रो0नीलू लोधियाल, प्रो0सुषमा टम्टा,डॉ0महेश आर्या, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.ललित मोहन,डॉ0मोहित रौतेला,डॉ0दीपक मेल्कानी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ.ममता जोशी, डॉ.विनोद जोशी, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ.तेज प्रकाश,डॉ. गौतम रावत, डॉ. पूजा जोशी, डॉ.रितिशा शर्मा, डॉ. लक्ष्मी दस्माना, डॉ.सरोज पालीवाल सुबिया नाज, पंकज भट्ट, श्री मोहित साह,द्वारा आयोजित किया गया।कार्यक्रम में डॉ.अंकिता आर्या , रितिशा शर्मा , सुबिया नाज तथा 150 से अधिक शोध छात्र-छात्राएं, विद्यार्थी तथा छात्र नेता उपस्थित रहें तथा महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस शिविर में प्रो0ललित तिवारी,डॉ0विजय कुमार,डॉ0महेश आर्या,डॉ0विनोद जोशी, डॉ.मोहित रौतेला, मोहित साह,श्रीनाथ पाण्डे, योगिक गुणवंत, कुलदीप बिष्ट,सूरज बिष्ट,नवीन चन्द्र पाण्डे,रश्रित बोरा,सूजल थापा,अभय सिंह थापा,तन्नु शर्मा, अंजलि रणवार, प्रेक्षा बिष्ट, अंशुल कठायत,बसीर आलम, प्रतिभा रावत, मनकालम सिंह, हर्षिता पाण्डे, मोहित पालिवाल, अंजलि ,खोलिया,लोकेश वर्मा, सूबिया नाज,कहश चन्द्रा, सोबित सिंह, बैशाली चन्दौला, तनिष्का मगन इत्यादि छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। शिविर में 29 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में ऐसे रक्तदाताओं का भी सम्मानित किया जिन्होंन 10 से अधिक बार रक्तदान करके मानव सेवा में महत्वपूर्ण योगदान किया है। श्री मोहित साह, डॉ0 मोहित रौतेला, डॉ0 विजय कुमार , प्रो0 ललित तिवारी, डॉ0 महेश आर्या तथा डॉ0विनोद जोशी इत्यादि को 10 से अधिक बार रक्तदान करने के लिए माननीय कुलपति प्रो0 दीवना एस0 रावत द्वारा शॉल एवं पुष्प देकर सम्मानित किया
रक्तदान शिविर में बी डी पांडे चिकित्सालय नैनीताल के चिकत्सक एवम सहयोगी स्टाफ ने महत्पूर्ण सहयोग किया । रक्तदान शिविर में बी0डी0 पाण्डे चिकित्सालय की तरफ से डॉ0 पांगती तथा सहयोगी स्टॉफ ने रक्तदान में महत्वपूर्ण सहयोग किया।

Advertisement