रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
नैनीताल l शनिवार को एक कदम अच्छाई की ओर रक्तदान संस्था के सदस्य आशीष भट्ट एवम कुलदीप सिंह जी द्वारा ए बी पॉजिटिव ( Ab)+ रक्तदान कर एक मरीज की सहायता की गई। एक कदम अच्छाई की ओर रक्तदान संस्था आप दोनो रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करती है साथ ही आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं।
इस दौरान अध्यक्ष संस्थापक अभिषेक मुल्तानिया ( युवी) , संरक्षक डॉ सरस्वती खेतवाल, विक्रम रावत,कमला कुंजवाल ,एवम चिकित्सालय की ओर से डॉ प्रियांश श्रीवास्तव,कमल बिष्ट उपस्थित रहे।
Advertisement