भारत विकास परिषद के सहयोग से हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सभागार में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ

नैनीताल l भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सभागार में भारत विकास परिषद नैनीताल शाखा द्वारा बी.डी. पाण्डे अस्पताल व हाईकोर्ट बार एसोशियेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 41 अधिवक्ताओं ने रक्तदान किया जिसमें 4 महिला अधिवक्ताओं ने भी रक्तदान किया 50 वर्ष से अधिक उम्र के तिलोचन पाण्डे,, अनिल कुमार जोशी एवं विवेक पाठक के द्वारा रक्तदान किया गया । इसे मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डीसी सिंह खेतवाल भगवती विष्ट संयोजिका, ममता रावत, गीता पाण्डे, मीनू बुधलाकोटी, एन. के. पपने तेज सिंह विष्ट आदि उपस्थित थे l रक्तदान शिविर को सफल सफल बनाने में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी, सचिव विकास बहुगुणा, नवीन विष्ट, डॉ प्रियांशु , डॉक्टर सरस्वती खेतवाल, रजनीश मिश्रा एवं कमल विष्ट, विजय आदि ने सहयोग किया l








