आत्म निर्भर व गौवंश बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक प्रमुख ने किए चेक वितरण

नैनीताल l संवाद दिवस में आए ग्रामीणों की समस्याओ को ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने सुना मौके पर ही विभागो को प्राथमिकता से निस्तारण के निर्देश दिए। ग्रामीणों पानी ,राशन कार्ड , की समस्याओ को मौके पर ही निराकरण करवाया। पशु पालन के छेत्र में ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोपालन, बकरी पालन कर आजिविका बड़ाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर पात्र लाभार्थियो को ब्लॉक प्रमुख ने चेक वितरण किए। ताकि ग्रामीण अपनी आजिविका बड़ा सके। प्रमुख ने कहा गौवंशों की समस्या से भी निजात मिलेगी. साथ ही महिलाएं और पशुपालक दुग्ध उत्पादन कर आत्मनिर्भर बनेंगे. ग्रामीणों को पशुपालन पर फोकस करने की आवश्यकता है और उसके लिए मदद दी जा रही है. अब ग्रामीण सिर्फ खेती से आय नहीं बड़ाएगे इसके लिए पशुपालन भी करना होगा. दूध, घी बेचकर. साथ ही आजकल गोबर और गोमूत्र की भी बिक्री हो रही है. प्रमुख ने कहा किसानों और पशुपालकों की आय बड़े मेरी पहली प्राथमिकता है। पेयजल से सम्बंधित समस्या को शीघ्र निराकारण करने हेतु निर्देशित किया। जन संवाद में जिला पंचायत सदस्य प्रेम बल्लभ ब्रजवासी, प्रधान हेमा आर्य, विपिन जंतवाल, धर्मेन्द्र रावत, पूरन भट्ट, अमित कुमार,जया बोहरा, विनोद कुमार, दिनेश चंद, अनिता प्रकाश, सचिन शाह, गोपाल कृष्ण भट्ट,दयाल बेलवाल, प्रताप जीना, कमलेश, प्रेम मेहरा, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रदीप कुमार, भावना गिरी, जयंती नेगी, हेमा बिष्ट, लता, ज्योति कमला नेगी, लीला देवी, पूजा नेगी,नवीन क्वीरा, दुर्गा दत्त, बीडीओ महेश्वर सिंह अधिकारी,पर्यटन, पशुपालन डाo दीक्षित,समाज पूनम रावत, कृषि ममता जोशी, एल डी आर्य, मोहन राम, हरीश श्रीवास्तव सहित अनेकों ग्रामीण विभागीय अधिकारी मौजूद रहे