ब्लॉक प्रमुख ने स्नूकर टूर्नामेंट भीमताल का किया शुभारंभ , खेलो से शारीरिक स्वस्थता व बेहतर समाज का निर्माण –डाo हरीश सिंह बिष्ट
नैनीताल l भीमताल में स्नूकर टुनामेंट का ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने रॉयल स्नूकर क्लब बायपास भीमताल में शुभारंभ किया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा यह टूर्नामेंट युवाओं को गलत दिशा नशे इत्यादि से दूर कर संगठन व खेल के प्रति आकर्षित करेगा। जिससे शारीरिक स्वस्थता भी बनी रहेगी। व एक बेहतर समाज का निर्माण भी होगा। टूर्नामेंट में अनेकों शहरों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेगे। ब्लॉक प्रमुख ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की नई पीढी सारी बाधाओं को पार कर सकती है। व एक स्वस्थ समाज , नशा मुक्त, बेहतर समाज का निर्माण कर सकती है।इस दौरान रणवीर सिंह चौहान , नवीन क्वीरा,दृशांत चौहान , कुंवर सिंह बगड़वाल , आकाश राणा, मुकेश कुमार, मोहित जोशी, गौरव, गुलशन कुल्याल , सबाज खान, प्रवेश कुमार सुरज, नकुल पोखरिया , पारस रोतेला, गिरीश, सुमित बोरा, धीरेंद्र जीना, कमल कुल्याल, दुर्गा दत्त पलड़िया सहित युवा मौजूद रहे