315.75 लाख से बने ब्लॉक भवन ने पहली बरसात में खोली विभाग की पोल

प्

भीमताल l ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा नव निर्मित विकासखंड भीमताल कार्यालय भवन 315.75 लाख रुo धनराशि की लागत से बने भवन में पहली बरसात ही नही झेल पाना कहीं न कहीं भवन में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करता है, साथ ही अभी भी बिल्डिंग में अनेक कमियां मौजूद हैं जिनको ठीक करने के लिए बार-बार विभाग को मौखिक एवं लिखित रूप से सूचित किया गया है लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है इस भवन का निर्माण ग्रामीण निर्माण विभाग के द्वारा किया गया है। ब्लॉक प्रमुख भीमताल डाo हरीश सिंह बिष्ट ने ग्रामीण निर्माण विभाग के ऊपर लापरवाही के आरोप लगाए हैं विभाग को कई बार मौखिक व लिखित रूप से कार्य की गुणवत्ता सुधारने व अवशेष कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए किंतु विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया गया। ब्लॉक प्रमुख ने बताया आगामी 20 जुलाई को छेत्र पंचायत समिति की बैठक होनी है जिसमें जिले के तमाम अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे ऐसे में विभाग द्वारा कार्यों को सुधारा नही गया तो बैठक स्थगित की पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की रहेगी।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement