भाजपा महिला मोर्चा ने पश्चिम बंगाल की घटना पर निकाला कैंडल मार्च।

भीमताल। भाजपा महिला मोर्चा ने पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता पर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुवे मौन जुलूस व कैंडल मार्च निकाला यहा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा की नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने नगर में कैंडल मार्च व मौन जुलूस निकाल महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करी कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार महिला सुरक्षा पर पूरी तरह से विफल रही राज्य में कानून का नही गुंडों का राज हो गया है वही जिला मंत्री सुनीता पांडेय ने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को तुरंत बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन की मांग करी इस दौरान मण्डल अध्यक्ष जाया बोरा लीला जोशी हेमा पढ़ालनी मीनाक्षी आर्या दीपशिखा बिष्ट देवकी पांडेय गीता रावत भावना नौलियाँ राधा आर्या भावना पांडेय मोना सुयाल पांडेय राधा कुल्याल पुष्पा मेलकानी गोविंदी बबली गोस्वामी नीमा नेगी मंजू जोशी ममता दिया जागृति अंकिता पवार लता भट्ट मीनाक्षी भगत लता बिष्ट सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चलती बस में सिलसिलेवार चोरी की घटना का एसपी सिटी ने किया खुलासा, बैग काटकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को नैनीताल पुलिस/एसओजी ने चोरी किये गए आभूषणों सहित किया गिरफ्तार
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement