भाजपा महिला मोर्चा ने बीडी पांडे अस्पताल में मरीजों को जूस वितरित किया

नैनीताल l प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा आशा नौटियाल के आदेशानुसार प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा अलका जीना के मार्गदर्शन में जिला महामंत्री प्रगति जैन, जिला मंत्री दीपिका बिनवाल और तारा बोरा , जीवन्ति भट्ट अमिता साह जी के सहयोग से बीडी पांडे हॉस्पिटल में मरीजों को फल और जूस वितरण किया गया ।
यह कार्यक्रम सेवा सप्ताह के अंतर्गत किया गया जिसमे विधायक सरिता आर्या , मीनू बुदलकोटी , ज्योति ढोंढियाल,कविता त्रिपाठी , विमला तिवारी , सोनू साह , आरती बिष्ट जी , आनंद बिष्ट , अरविंद पड़ियार , मोहित साह , हेमलता पांडे , मीरा बिष्ट , आशा आर्या , लता राज उपस्थित रहे ।

Advertisement