भाजपा कार्यकर्ताओ के बल और परिश्रम से जीतता है चुनाव- भावना

भीमताल। भाजपा पदाधिकारियों की एक बैठक सोमवार को आयोजित हुई यहां शक्ति केंद्र बैठक को संबोधित करते हुवे महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम का ही परिणाम है कि उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावों में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी मिली है अब लोकसभा चुनाव में 400 पार के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना है कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पार्टी प्रत्याशी व सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा क्षेत्र में अनेको विकास कार्यो के साथ ही रुके हुवे कार्यो को गति दी है जिसमे मुख्यतः 2584 करोड़ की लागत से बनने जा रहा जमरानी बांध रानीबाग से नैनीताल तक 1600 करोड़ की लागत से बनने जा रहे रोप-वे,सहित किच्छा की 100 एकड़ भूमि में 700 करोड़ की लागत से बन रहे सेटेलाइट एम्स, 11 करोड़ से हल्द्वानी में जल्द बनने जा रहे कैथ लैब,भीमताल में 24 करोड़ की लागत से बनने जा रहे केंद्रीय विद्यालय सहित काठगोदाम नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण हल्द्वानी में आयुर्वेदिक अस्पताल सहित अनेको ऐसे कार्य है जो जल्द अस्त्तिव में होंगे कहा कि सांसद ने कोविड के दौरान अपनी सारी निधि कोविड कार्यो व ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिये दी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार विकसित भारत की संकल्पना को साकार कर रही है इस दौरान दौरान शक्ति केंद्र प्रभारी शरद पांडेय बूथ अध्यक्ष श्रीमती बिना देवड़ी सुनीता पांडेय जी,भरत लवेशाली जी,आशु पाठक सहित महामंत्री कमलेश रावत योगेश तिवारी गीता रावत दीपशिक्षा बिष्ट संदीप पांडेय आदि मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर एसएसपी नैनीताल समेत नैनीताल पुलिस के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मियों ने संविधान की उदेशिकाओ का पालन कराने और जनपद में सामाजिक, आर्थिक न्याय, एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए ली शपथ।

फोटो-

Advertisement
Ad Ad
Advertisement