लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

नैनीताल l नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा के अंतर्गत नैनीताल विधानसभा में कार्यालय का उद्घाटन विधायक एवं संयोजक विधानसभा नैनीताल श्रीमती सरिता आर्य एवं प्रभारी विधानसभा नैनीताल प्रदीप जनौटी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया साथ ही नैनीताल विधानसभा की चुनाव संचनल समिति की प्रथम बैठक नैनीताल क्लब सभागार में संपन्न हुई जिसमे आगामी चुनाव की दृष्टि से रूप रेखा तैयार की गई।बैठक को अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नैनीताल आनंद बिष्ट द्वारा की गई, बैठक में मुख्यातिथि के रूप में विधायक श्रीमती सरिता आर्य एवं विधानसभा प्रभारी प्रदीप जनौटी की संयुक्त रूप से रहे,संचालन अरविंद पडियार द्वारा किया गया। बैठक में विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Advertisement