सांसद अजय भट्ट को लोकसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान व आतिशबाजी की

नैनीताल l केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री भारत सरकार अजय भट्ट को राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा पुनः नैनीताल उधमसिंह नगर का लोकसभा का प्रत्याशी घोषित करने पर मंडल नैनीताल के समस्त कार्यकर्त्ता द्वारा आज गोविंद बल्लभ पंत मूर्ति पर आतिशबाजी एवं मिष्ठान वितरण और ढोल नगाड़े बजाकर कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कारकर्ताओं ने कहा की अबके बार माननीय अजय भट्ट को 5 लाख से अधिक मतों से विजय बनाया जायेगा आज के इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष आनन्द सिंह बिष्ट,सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, अरविन्द पड़ियार,तारा बोरा, लता डफोटी, मीरा बिष्ट, कलावती असवाल,तुलसी कठायत, मीरा बिष्ट,मीनू बुधलाकोटी, ज्योति ढोंढियाल,हेम लता पांडे,गंगा सुप्याल, गजाला कमाल,मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह रावत,विवेक साह,रईस खान,मनोज कुमार, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, ललित ढेला,पान सिंह खनी, विश्वकेतु वैध,वीरेंद्र कुमार,संतोष कुमार, संजय कुमार, रितुल कुमार,पंकज भट्ट,प्रकाश नौटियाल,पदम सिंह रावत,अजय सिलेलान,कुणाल पवार, दलीप सिंह नेगी, पूरन सिंह मेहरा, नितीन कार्की, शैलेंद्र सिंह बिष्ट आदि शामिल थे l

Advertisement
Ad Ad
Advertisement