भाजपा कार्यकर्ताओं ने पालिका अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

नैनीताल। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर की समस्याओं को लेकर मंगलवार को नगरपालिका अधीशासी अधिकारी पूजा चन्द्रा को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि नैनीताल में 2020-21 में 30 विद्युत के पोल लगाए गए जिनमें अभी तक स्ट्रीट लाईट नहीं लगाई गई है। वहीं शहर में नियमित सफ़ाई भी नहीं हो रही है जिस कारण शहर में नालियाँ चौक हो रही हैं।
जिसके कारण लोगों को परेशानीयो का सामना करना पड़ता है। साथ ही कर्यकताओं ने नगर पालिका के कर्मचारियों को बारसात के सीजन में छाता व बरसातियां देने व नगर पालिका के नियमित, संविदा और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर वेतन, पेंशन भुगतान करने की भी मांग की। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मंडल उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, अरविंद पडियार, निर्मल जोशी, लता, शान्ति मेहरा आदि मौजुद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण,नैनीताल के नगर निगम, हल्द्वानी काठगोदाम एवं नगर पालिका परिषद्, रामनगर क्षेत्रान्तर्गत भवन मानचित्रों की स्वीकृति हेतु दिनांक 02.07.2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से 01 दिवसीय कैम्प का आयोजन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement