भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों मैं जाकर वोट मांगे
नैनीताल l भारतीय जनता पार्टी की नगर पालिका परिषद नैनीताल अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती जीवंती भट्ट ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आवागढ़, चार्टन लॉज, अमरालय , बी डी पांडे हॉस्पिटल आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की।जिसमे पार्टी प्रत्याशी श्रीमती जीवंती भट्ट जी के साथ अरविन्द सिंह पडियार,दया किशन पोखरिया, प्रेमा अधिकारी,दीपिका बिनवाल, संगीता जलाल, विनिता पांडे,रानी साह, दिव्या साह,भारती साह,दीप पांडे, हेमा भट्ट,शैलेंद्र सिंह बरगली,संतोष साह,संजय कुमार,रितुल कुमार,रक्षित तिवारी,प्रभा पुंडीर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement