भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक जिला सहसंयोजक आशीष बजाज की अध्यक्षता राज्य अतिथि ग्रह नैनीताल में संपन्न हुई

Advertisement

नैनीताल l भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक जिला सहसंयोजक आशीष बजाज की अध्यक्षता राज्य अतिथि ग्रह नैनीताल में संपन्न हुई l बैठक में व्यापारियों के समस्याओं पर चर्चा की गई l बैठक को संबोधित करते हुए पुनीत टंडन ने कहा विगत 2 वर्षों से बड़ा बाजार नैनीताल का सौंदर्य करण लटका हुआ है उस पर अभी तक कोई ही कार्य नहीं हुआ है l उन्होंने बाजार में श्री शीघ्र कार्य शुरू करवाने के लिए जोड़ दिया उससे व्यापारियों को काफी फायदा पहुंचेगा l उन्होंने माल रोड में फड खोखा लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की भाजपा व्यापारी शैलेंद्र शाह ने गाइडों का सत्यापन करने की मांग की l उन्होंने नैनीताल में पार्किंग के विकास पर चर्चा की बैठक में व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक आशीष बजाज का नगर मंडल नैनीताल की तरफ से भव्य स्वागत किया गया नगर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने आशीष बजाज को बधाई देते हुए उनके द्वारा नगर में 500 से अधिक सदस्य बनने पर उनका स्वागत किया कहा कि आशीष बजाज ने पार्टी द्वारा जो लक्ष्य दिया गया था l उसे पूरा करने पर पार्टी को मजबूत बनाने में अपना योगदान दिया उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए प्रदेश नेतृत्व ने भी शुभकामनाएं दी जिला सहसंयोजक आशीष बजाज ने कहा की बैठक में जिन बिंदुओं पर चर्चा की गई l उसके लिए कल व्यापारी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में एक सिस्ट मंडल जिला अधिकारी से भेंट करेगा और उन्हें व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कर जाएगा l बैठक की अध्यक्षता करते हुए आनंद बिष्ट ने कहा कि व्यापारी प्रकोष्ठ को सदस्यता का जो लक्ष्य दिया गया है उसे वह अवश्य पूरा करेगा l बैठक में संतोष शाह अरविंद पडियार भगवत रावत शैलेंद्र बिष्ट भूपेंद्र बिष्ट दीप नारायण नरेंद्र नेगी शाह राजीव शाह अतुल पाल राजकुमार गुप्ता भानु पंट किशोर ढीला भुवन जोशी निखिल बिष्ट नवीन जोशी राजेंद्र करायट नवीन तिवारी विक्रम राठौर संतोष कुमार रचित तिवारी जीवंती भट्ट प्रेमा अधिकारी दीपिका बिनवाल गजाला कमाल आदि उपस्थित थे l संचालन नगर महामंत्री मोहित शाह ने किया l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement