बिरला विद्या मंदिर व सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का फाइनल में प्रवेश

नैनीताल l अन्डर 14 बास्केटबॉल प्रतियोगिता नैनीताल मोटर्स द्वारा प्रायोजित एवं जिला खेल विभाग नैनीताल एवं एन टी जी एवं डी.एस.ए.द्वारा आयोजित पहले सेमीफाइनल में बिडला विद्मा मन्दिर ने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय को 23–13 अको से हराया l दूसरा सेमीफाइनल में 2 बार अतिरिक्त समय देने पर अन्त में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने सेन्ट जोसफ़ कालेज को 22-18 अको से हराया l निणाऀयक हरीश चौधरी, विनोद कनारी,हरीश जोशी एवं स्कोरर राजीव गुप्ता, फरदीन, हेमंत राणा, नितीश थापा, दीपक, विशाक बिष्ट,्रहे गणमान्य नागरिकों में लीला सिंह बिष्ट, भुवन बिष्ट, फैजान, दीक्षित, समीर अली, सुधाशु इत्यादि रहे कल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बिड़ला विद्या मन्दिर एवं सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के बीच 3 बजे से खेला जायेगा l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 362 वें दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement