फायर सर्विस कर्मियों द्वारा राजकीय कार्य के दौरान किया जीव रक्षा कार्य

आज नैनीताल l मंगलवार को अग्निश्मन अधिकारी नैनीताल मय कर्मचारियों सहित हल्द्वानी रोड़ डोलमार क्षेत्र मे सरकारी कार्य से लौट रहे थे तभी आम पड़ाव के निकट बाइक दुर्घटना मे दो लोग रोड़ पर गिरे थे, शीघ्र ही फायर कर्मियों द्वारा दोनों को उठाकर उनका घाव साफकर फर्स्ट एड देने की कोशिश की परंतु एक व्यक्ति के सिर से अत्यधिक खून निकलने के कारण वह बेहोस हो गया था | एम्बुलेंस को पहुंचने मे देरी होने के कारण उक्त दोनों व्यक्तियों को अपने सरकारी वाहन से ही बेस चिकित्सालय हल्द्वानी पहुंचाया गया | अस्पताल पहुचने पर चिकित्स्कों द्वारा कोटद्वार निवासी आशीष नामक व्यक्ति के सिर से रक्त अधिक बहने से मृत घोषित कर दिया | साथ ही पौड़ी गढ़वाल निवासी हरीश चंद जो की जीवित था का उपचार करवाकर दोनों को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर वापस आये | फायर सर्विस टीम एफएसएसओ चंदन आर्य, एफएम प्रेम सिंह, एफएम कुलदीप कुमार शामिल थे l फायर कर्मियों द्वारा किए गए इस कार्य की लोगों ने प्रशंसा की l