सरकारी अवकाश के दिन भी खुलेगा बिल भुगतान काउंटर
नैनीताल l सरकारी अवकाश सप्ताह के दूसरे शनिवार व रविवार को अवकाश के बावजूद भी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विद्युत विभाग का बिजली बिल भुगतान काउंटर खुली रहेगी। उपभोक्ता सामान्य दिनों के भांति उपभोक्ता अपना बिजली बिल भुगतान कर सकते हैं।
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता आर एस बिष्ट ने बताया बताया कि सरकारी एवं अन्य विभागों में कार्यरत उपभोक्ता सामान्य दिनों में अपना बिजली बिल जमा नहीं कर पाते हैं। इसके लिए उन्हें विभाग से एक दिन का अवकाश लेना पड़ता हैं। नतीजतन, बिजली विभाग ऐसे उपभोक्ताओं का खास ख्याल रखते सप्ताह के दूसरे शनिवार व रविवार को भी काउंटर खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने छुट्टी के दिन समय पर काउंटर खोलने तथा उपभोक्ताओं का बिजली बिल जमा करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया।









