मॉल रोड में बाइक सवार ने एक बुजुर्ग को मारी टक्कर , तत्काल हायर सेंटर रेफर

नैनीताल। शहर के मल्लीताल क्षेत्र में पैदल आ रहे बुजुर्ग को तेज गति बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात मल्लीताल से कैंट क्षेत्र में अपनी आवाज को जा रहे 57 वर्षीय बसंत बल्लभ पंत घर की ओर जा रहे थे तभी मल्लीताल की और से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे व गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तत्काल उन्हें बीडी पांडे अस्पताल लाया गया जहां उनके सिर पर गंभीर चोट होने की वजह से उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया। कल तल्लीताल के एसओ रोहिता सिंह सागर ने बताया कि बाइक सवार और बुजुर्ग के बीच में समझौता हो गया था मामले में यदि को शिकायती पत्र मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा वर्ष 2025 की सम-सेमेस्टर परीक्षाओं के विभिन्न स्नातकोत्तर एवं स्नातक पाठ्यक्रमों के परिणाम 03 जुलाई 2025 को घोषित कर दिए गए हैं।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement