मॉलरोड में बाइक सवार ने खड़ी स्कूटी को टक्कर मारी

नैनीताल। नैनीताल की मॉलरोड पर देर रात एक बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में टक्कर मार दी। युवक की शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार तल्लीताल निवासी संतोष ने अपनी स्कूटी देर रात मॉलरोड के किनारे खड़ी की थी। देर रात एक बाइक सवार ने तेज गति में सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में टक्कर मार स्कूटी क्षतिग्रस्त कर दी। सुबह क्षतिग्रस्त स्कूटी देख सन्तोष तल्लीताल पुलिस के पास पहुँचा। जहां उसने शिकायत कर पुलिस से मदद की मांग की। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि युवक की शिकायत पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  श्री श्री रवि शंकर शनिवार 21 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा विश्व ध्यान दिवस के रूप में घोषित किए जाने के अवसर पर संबोधन करने के साथ-साथ एक ऐतिहासिक लाइव वैश्विक ध्यान का निर्देशन भी करेंगे
Ad
Advertisement