बाइक सवार ने बच्ची को मारी टक्कर

नैनीताल।मल्लीताल बड़ा बाजार में रविवार को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने पैदल जा रही बच्ची जोरदार टक्कर मारी जिसके बाद बाजार में मौजूद लोग बच्ची को अस्पताल ले गए। इस दौरान मोटर साइकिल सवार तेजी से फरार हो गया। बच्ची के पिता ने कहा कि उसकी बच्ची जब अनुपम रेस्टोरेंट के समीप से गुजर रही थी तो एक बाइक सवार उसे टक्कर मार गया। कहा कि टी.वी.एस.अपाचे मोटर साइकिल संख्या यू.के.04 8463 सवार युवक ने बच्ची को टक्कर मारी और बिना रुके चलता बना। उन्होंने आरोप लगाया है कि टक्कर मारने के बाद बाइक सवार ने लौटकर भी नहीं देखा और वो अमानवीय तरह से भाग गया। परिजनों का कहना है कि मानवता के नाते उसने बच्ची को उठाकर अस्पताल पहुंचाना चाहिए था। अब वो चाहते हैं कि पुलिस इसका संज्ञान लें और आगे ऐसी घटना होने से रोकें। शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस फड़ लगाकर आजीविका चलाने वाले युवक को पकड़कर कोतवाली ले आई। इधर बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्ची मल्लीताल में कमेटी लाइन की रहने वाली है।
……………..,
कोतवाल हरपाल सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता चल रहा है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement