मॉलरोड में बाइक चालक ने टक्कर मार रिक्शा चालक समेत दो महिलाओं को किया घायल

नैनीताल। नैनीताल की अपर मॉलरोड में चर्च के समीप तेज गति से युवक ने बाइक से चलते रिक्शे को टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर में रिक्शा चालक समेत रिक्शे में सवार दोनो महिलाएं घायल हो गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचकर बाइक चालक का चालान कर छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे मल्लीताल से तल्लीताल को तेज़ गति से आती मोटरसाइकिल ने रिक्शे को टक्कर मार दी। बाइक की तेज टक्कर से रिक्शे में सवार दो महिलाएं व रिक्शा चालक घायल हो गए। साथ ही समीप से गुजरती स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक की टक्कर से रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना के बाद पहुंचे चीता कांस्टेबल शिवराज राणा ने युवक घायलों को अस्पताल पहुंचाकर बाइक अपने कब्जे में ले ली। जिसके बाद रिक्शा चालक व स्कूटी सवार बाइक सवार युवक की शिकायत लेकर तल्लीताल थाने में पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  अरुणोदय होम स्टे को मिला राज्य सर्वोच्च सम्मान

एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि रिक्शा चालक व स्कूटी चालक ने नुकशान की भरपाई करने की बात को लेकर पक्षों में समझौता हो गया। बताया कि हरिनगर निवासी रोहन के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  तीन दिन की कार्यशाला “हैंड्स ऑन ट्रेनिंग इन एडवांस्ड इंस्ट्रूमेंटेशन टू एनहान्स एनालिटिकल स्किल्स” विषय पर विश्वविद्यालय के देवदार सभागार में शुरू
Ad
Advertisement