भोली सूरत, ऊंचे इरादे, दमदार अभिनय ने हेमंत को पहुंचाया कलाकारों की पसंद

नैनीताल l कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं होता, एक पत्थर तबियत से उछालकर तो देखो… बात उस कलाकार पर सटीक बैठती दिखाई दे रही है, जिसने अपनी मेहनत, लगन और काम के प्रति सच्ची निष्ठा से पहले खुद को रुपहले पर्दे पर स्थापित किया। अब अपनी सरलता, सहजता, व्यवहार कुशलता और सबके साथ में विश्वास रखने की नीयत ने उन्हें आर्टिस्टों की संस्था (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) में सबकी पसंद के रूप में आगे रखा है।
उत्तराखंड के छोटे से गांव से हेमंत पांडेय निकलकर मुंबई तक पहुंचे l हेमंत अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। दर्जनों टीवी सीरियल और कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुके हेमंत पांडेय अब कलाकारों की संस्था सिंटा के शीर्ष पद पर भी विराजित हो गए हैं। दिग्गज कलाकारों ने किया वोट
सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के दो वर्षीय चुनाव पिछले दिनों हुए। जिसमें दिग्गज टीवी और फिल्म कलाकारों ने मतदान किया। इस चुनाव में हेमंत पांडेय कलाकारों की पसंद में दूसरा स्थान पाने में कामयाब रहे। इस चुनाव में मुकेश ऋषि पहले पायदान पर रहे। इस चुनाव में पद्मिनी कोल्हापुरी, विकास वर्मा, पूनम ढिल्लो, दीपक पराशर, कंवलजीत पेंटल, उपासना सिंह, पुनीत इस्सर, राकेश बेदी, अनीता राज, यशपाल शर्मा, सहिला चड्ढा, जावेद जाफरी आदि भी चुने गए हैं। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा ) के चुनाव में मुझे विजयी बनाने के लिए सभी कलाकारों का दिल से धन्यवाद! उत्तराखंड के छोटे से गांव से निकलकर मुंबई तक की यात्रा में मेंने सोचा भी नहीं था कि हम कभी सिंटा के सदस्य भी बन पाएंगे लेकिन आज आपने तमाम दिग्गज कलाकारों के सामने शीर्ष पर ला दिया l इसके लिए मैं सभी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं l

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement