भीमताल की छात्रा माही सूर्या का चयन राज्य वॉलीबॉल टीम में हुआ है

नैनीताल l अटल उत्कृष्ट लीलावती पंत जीआईसी भीमताल की छात्रा माही सूर्या का चयन राज्य वॉलीबॉल टीम में हुआ है l राष्ट्रीय चैंपियनशिप बरेली उत्तर प्रदेश में 6 से 8 नवंबर 2024 को आयोजित होगी l एल.पी जीआईसी भीमताल से नेशनल खेलने वाली दूसरी स्टूडेंट है l पहली छात्रा प्रियंका जोशी ने बॉक्सिंग में नेशनल चैंपियनशिप खेली थी, इसके अलावा 5 स्टूडेंट्स नेशनल स्विमिंग के लिए भी विद्यालय से चयन हुए है l इस उपलब्धि पर भीमताल के सभी लोगों ने खुशी जाहिर की है साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला खेल समन्वय,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती कैना चौहान ग्रोवर, प्रिंसिपल आरपी वर्मा, ब्लॉक खेल समन्वय अजय कुमार वी विद्यालय के सभी अध्यापकों, स्टाफ ने उज्जवल भविष्य की कामना की है l

Advertisement