धरोहर को बचाने भीमताल झील किनारे ग्रीन जोन में किया वृक्षारोपण व संरक्षण


भीमताल l भीमताल झील संरक्षण को लेकर झील के ग्रीन जॉन को बचाने के उदेश्य को लेकरभीमताल ब्लाक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट एवं बेरोजगार संघ अध्यक्ष पूरन ब्रजवासी ने मिलकर कई ग्रामीण जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, वन विभाग व अन्य विभागों के साथ झील किनारे वृक्षारोपण का कार्यक्रम मनाया और झील के संरक्षण के लिए शासन प्रशासन एवं क्षेत्र वासियों से अपील की ब्लॉक प्रमुख ने कहा वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को बचाने के लिए संदेश देना है सभी लोग भली भाती परिचित हैं कि इस वर्ष गर्मियों में सभी को पानी के लिए संकट झेलना पड़ा बरसात में भी बारिश पर्याप्त मात्रा में नहीं हो सकी है भीमताल का अस्तित्व झील ही है यदि भीमताल झील नहीं रही तो भीमताल का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा उन्होंने भीमताल को बचाने के लिए सभी राजनीतिक दलों सामाजिक संगठनो समेत पर्यावरण प्रेमियों से आगे आने का आह्वान किया धरोहर को बचाने के लिए सभी को संदेश देने हेतु भीमताल झील किनारे वृक्षारोपण किया गया। बेरोजगार संघ अध्यक्ष पूरन बृजवासी ने ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय, कार्यक्रम में मौजूद सभी जन प्रतिनिधियों, महिला जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जिला विकास अधिकारी, ब्लॉक विकास अधिकारी एवं सभी विभागों का झील संरक्षण कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाने के लिए धन्यवाद अदा किया है साथ ही समाज सेवी बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने वन विभाग क्षेत्रीय रेंजर मेलकानी से शीघ्र आज लगे पेड़ों को ट्री गार्ड लगाकर संरक्षण देने की बात कहीं जिस पर रेंजर ने जल्दी विभाग से इन सभी पेड़ों को ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित रखने का आश्वासन दिया, इस दौरान प्रधान राधा कुल्याल, लता पलड़िया, अनिता प्रकाश, प्रेम कुल्याल, कमल,बीडीओ जगदीश पंत, महेश्वर अधिकारी, एल डी आर्य,बन विभाग से बबीता आर्य, जीवन सिंह रजवार, अर्जुन बिष्ट हेमेंद्र तिवारी , राहुल,हर्षिता सहित अन्य ग्रामीण विभागीय अधिकारी मौजूद रहे l

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement