भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान कोसी कटरमल की शोध छात्र आरती बिष्ट ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी

Advertisement

भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान कोसी कटरमल की शोध छात्र आरती बिष्ट ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी । जैव प्राधोगिकी विभाग में संपन्न हुई इस परीक्षा में डॉक्टर मनोज कुमार सिंह वैज्ञानिक एनडीआरआई करनाल एक्सपर्ट रहे । आरती नए अपना शोध डॉक्टर आईडी भट्ट वैज्ञानिक पर्यावरण संस्थान कोसी कटरमल तथा प्रो वीना पांडे कुमाऊं विश्वविधालय के निर्देशन में पूर्ण किया । आरती ने डेवलपमेंट ऑफ़ इन्विट्रो प्रोपेगेशन एंड प्रोडक्शन ऑफ उत्तराखंड कुमाऊं हिमालय शीर्षक पर शोध किया जिसमें बर्बेरिस लाइसियम किलमोरा ,महोनिया जिंसरेंसिस , खोरू का उतक संवर्धन विधि से उत्पादन किया । संस्थान के निदेशक प्री सुनील नौटियाल ,विभागाध्यक्ष प्री तपन नैलवाल ,डॉक्टर रिशेंद्र कुमार ,डॉक्टर संतोष उपाध्याय कूटा अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी ,महासचिव डॉक्टर विजय कुमार ने बधाई दी है

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement