श्रीमद् देवी भागवत के अंतिम दिन मंगलवार को होगा भंडारा

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा द्वारा जन कल्याण के लिए आयोजित श्रीमद् देवी भागवत महापुराण के आठवें दिन व्यास देवेश शास्त्री नर बताया की कथा देवी के स्वरूप, शक्तियों और भक्तों के प्रति उनकी कृपा महत्वपूर्ण है । उन्होंने देवी के विभिन्न रूपों और अवतारों का वर्णन किया। साथ ही बताया कि भक्तों को देवी की भक्ति और साधना से कैसे लाभ मिलता है, व्यास शास्त्री जी नए कहा कि महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती भक्तो की देवी है ओर भक्तों की देवी हमेशा रक्षा करती हैं और उन्हें मोक्ष प्रदान करती हैं. देवी की भक्ति और साधना से मनुष्य को ज्ञान और मुक्ति मिलती है, । देवी की शक्ति का ज्ञान ,शक्ति को ऊर्जा रूप में और महिमा के बारे में ज्ञान प्राप्त होता है जो
भक्तों को देवी की भक्ति और साधना के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते है व्यास देवेश शास्त्री ने
बताया कि यह भक्तों को मोक्ष प्राप्त करने का मार्ग भी दिखाती है.। व्यास जी ने कहा कि मां भगवती सबका कल्याण करे ।जन कल्याण के लिए आयोजित श्रीमद देवी भागवत मै शाम को पूर्णिमा के अवसर पर दीप दान सभा भवन में हुआ । कल अंतिम दिन पूजन प्रातः 7 बजे तथा यज्ञ के बाद 12 बजे कथा तथा दिन में 130 बजे भंडार आयोजित होगा । सभा ने पारायण हेतु आमंत्रित किया है । आज के पूजन में नरेंद्र सिंह बिष्ट आपत्निक शामिल हुए । इस अवसर पर मनोज साह ,जगदीश बावड़ी पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ,अशोक साह , बिमल चौधरी , मुकेश जोशी ,राजेंद्र लाल साह, देवेंद्र लाल साह,हीरा सिंह ,कैलाश बोरा , मिथिलेश पांडे ,आनंद बिष्ट ,हरीश पंत ,राजेंद्र बिष्ट ,बिमल साह ,ब बिमल चौधरी ,भुवन बिष्ट , मुन्नी भट्ट , जया पालीवाल , दिनेश भट्ट ,भीम सिंह कार्की ,सुमन साह , मोहित लाल साह सहित ,भावना , पुष्पा बावड़ी , दिनेश भट्ट ,भीम सिंह कार्की ,आनंद बिष्ट , शोभा जोशी ,कमलेश ढौंडियाल ,आभा साह,ज्योति ढोंडियाल , डॉ मनोज बिष्ट ,प्रेमा ,डॉ रीमा मिश्रा ,प्रदीप जेठी ,हरीश राणा धर्मेंद्र शर्मा , एडवोकेट मनोज साह गोविंद सिंह ,,प्रॉफ ललित तिवारी , सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही, आत्महत्या प्रकरण का पर्दाफाश, महिला नर्स की आत्महत्या मामले में अभियुक्त निकला रिश्तेदार, हुआ गिरफ्तार
Ad Ad Ad
Advertisement