घोड़ा चालक संघ की रसीद अध्यक्ष बने
नैनीताल l गुरुवार को घोड़ा चालक संघ के चुनाव संपन्न हुए अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी रसीद व मोहम्मद उमर आमने-सामने थे कुल 94 घोड़ा चालकों ने अपना मतदान किया जिसमें रसीद को 55 तथा मोहम्मद उमर को 38 मत मिले एकमत खारिश हुआ चुनाव को सफल बनाने में समीर अली फैजल खान शाहनवाज खान कलीम दानिश आरिफ आदि शामिल थे l यह चुनाव 3 वर्ष के लिए होता है l
Advertisement








