बीच झील एक दूसरी नाव में कूदने पर 11 के खिलाफ कार्रवाई
नैनीताल। नैनीझील में नौकायन के दौरान एक नाव से दूसरी नाव में कूदना पर्यटकों को महंगा पद गया। पुलिस ने 11 के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार मथुरा से घूमने आए 11 युवक बृहस्पतिवार को नैनीझील में तीन पैडल बोट में नौकायन कर रहे थे। इस दौरान युवक बीच झील में एक बोट से दूसरी बोट में कूद रहे थे। लोगों ने हल्ला कर उनको ऐसा करने से मना किया लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद लोगों ने तल्लीताल पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना के बाद चीता कांस्टेबल अमित गहलोत ने मौके पर पहुँचकर युवकों को रोका और तल्लीताल पुलिस चौकी ले आए। जहां पुलिस ने युवकों को फटकार लगाई तो युवक पुलिस से सुबूत मांगने लगे। जब पुलिस ने उन्होंने युवकों को वीडियो दिखाई तो वह शांत हो गए। एसआई बबिता ने बताया कि नियमों का उलंघन करने पर मथुरा निवासी
गौरव तोमर, युवराज सिंह, रजत, पिंकेश सिंह, रजत कुमार, अमन, मोहित, मोंटी, हर्षित, कुलदीप सिंह व सौरभ के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है।