बीडी पांडे अस्पताल में प्रतिमाह पहुंच रहे 1500 आंखों की बीमारी के मरीज
नैनीताल। नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में प्रतिमाह 1200 से 1500 मरीज आंखो की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। जबकि अस्पताल में 30 से 35 लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन प्रतिमाह किया जा रहा है।
बढ़ते प्रदूषण व लगातार मोबाइल के प्रयोग के चलते आंखों की बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।जिसके चलते बीडी पांडे अस्पताल में रोजाना आंख के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।इन दिनों अस्पताल में प्रतिमाह 1200 से 1500 लोग आंखों में एलर्जी, मोतियाबिंद, आई फ्लू, नखुुना जैसी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। जिनको डॉक्टरी सलाह से दवा तक व चश्मे से लेकर ऑपरेशन की सुविधा दी जा रही है।
बीडी पांडे अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दीपिका लोहनी ने बताया कि रोजना 40 से 50 मरीज आंखों की समस्या लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिनको उपचार दिया जा रहा है । बताया कि प्रतिमाह अस्पताल में 30 से 35 लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी किया जा रहा है। उन्होने बताया कि आंखों को इंफेक्शन से बचाने के लिए रोजना आंखों को साफ पानी से धोना चाहिए। हाथों से आंखो को बार बार नहीं मलना चाहिए। इसके अलावा आंखों में दिक्कत या रंग लाल होने पर डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए।
Advertisement
Advertisement








