नैनीताल में बढ़ रहे हैं पथरी के मरीज प्रतिमाह 150 मरीज पहुंच रहे बीडी पांडे अस्पताल

नैनीताल। नैनीताल में इन दिनों पथरी के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। प्रतिमाह बीडी पांडे अस्पताल में लगभग 150 मरीज पथरी की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।जिनमें से लगभग 15 से 20 मरीजों की पथरी निकालने के लिए सर्जरी की जा रही है।
नैनीताल में इन दिनों अधिकतर लोगों को पथरी की समस्या होने लगी है। पथरी के दर्द से परेशान लगभग 150 से ज्यादा लोग प्रतिमाह बीडी पांडे अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिसमें से ज्यादातर लोग दवा का सेवन कर ठीक हो रहे हैं तो वहीं कई लोगों की सर्जरी कर पथरी निकाली जा रही है। इधर लोगों का मानना है कि नैनीताल के पानी में कैल्शियम व मैग्निशियम की मात्रा ज्यादा होने के कारण पथरी की समस्या हो रही है। वहीं डाक्टरों का मानना भी है कि पानी कम पीने व पानी में कैल्शियम व मैग्निशियम की मात्रा ज्यादा हाने व खानपान में बद परहेजी के चलते पथरी की समस्या हो स‌कती है। लेकिन इधर जल संस्थान के लैब एनालिस्ट कैमिस्ट योगेंद्र पाल ने बताया कि सामान्यत: पानी में कैल्स्यिम की मात्रा 75 से 200 मिग्रा प्रति लीटर तक होती है। वहीं मैग्निशियम की मात्रा सामान्यत: 30 से 40 मिग्रा प्रति लीटर होती है। कैल्शियम व मैग्निशयिम की मात्रा इससे ज्यादा होने पर पानी पीने से हमारे शरीर को नुकशान पहुंच सकता है। बताया कि नैनीताल में 15 टयूबवेल से पानी की सप्लाई की जाती ‌है जिनमें से दो से तीन जगह पानी कठोर है जिसको खत्म करने के लिए हार्डनेस प्लांट लगाए गए हैं। जहां से पानी सामान्य होकर घरों तक पहुंचता है। बताया कि नैनीताल का पानी सामान्य है। इधर बीडी पांडे अस्पताल के सर्जन डॉ.वीके मिश्रा ने बताया कि रोजाना उनके पास पथरी की समस्या को लेकर पांच से छह लोग आते हैं। बताया कि प्रतिमाह वह 10 से 15 लोगों की सर्जरी कर पथरी निकाली जाती है। उन्होनें बताया कि पथरी से बचने के लिए लोगों को हरी सब्जी, ड्राईफ्रूट, चॉकलेट व नॉनवेज का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए। बताया कि प‌थरी के मरीजों को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में साफ पानी पीना चाहिए। साथ ही पथरी के मरीजों को नमक का सेवन भी कम करना चाहिए।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रदेश अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कैबिनेट में संविदा दैनिक वेतन कर्मचारियों की नियमितीकरण संबंधी प्रकरण पर प्रस्ताव पारित करने पर आभार जताया
Ad
Advertisement