बीडी पांडे अस्पताल में विश्व वृद्धजन दिवस मनाया गया, चिकित्सकों की टीम ने वृद्धजन मरीजों से हालचाल पूछा

नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल प्रबंधन की ओर से मंगलवार को विश्व वृद्धजन दिवस मनाया गया। इस मौके पर अस्पताल के चिकित्सकों ने अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना। इसमें तीमारदारों व नर्सिंग स्टफ से बुजुर्गों की बेहतर देखभाल करने को कहा। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि प्रतिवर्ष एक अक्तूबर को विश्व वृद्धजन दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य वृद्ध लोगों का सम्मान तथा उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना होता है। पहली बार 1991 में इसे मनाया गया था। इस दिवस पर चिकित्सकों की ने टीम बनाकर अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान अस्पताल में दिखाने के लिए पहुंचे मरीजों समेत भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हाल पूछा। उन्हें अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं व असुविधाओं की जानकारी भी ली गई। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी गई। पीएमएस ने चितिकत्सकों व नर्सिंग स्टाफ को निर्देश दिए कि वह वृद्ध को प्राथमिकता के साथ उपचार देें तथा उनके साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से बात करें। इस मौके पर डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल, डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ. मोनिका कांडपाल व मेट्रन शशिकला मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  ICAR-IVRI, इज्जतनगर, बरेली (केंद्रीय मनित विश्वविद्यालय) के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर (डॉ.) प्रदीप कुमार जोशी के उच्च शिक्षा और सार्वजनिक प्रशासन में सुधार के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देते हुए, उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा डॉक्टरेट ऑफ साइंस (Honoris Causa) की उपाधि से 30 जून, 2025 को आयोजित में सम्मानित किया गया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement